रामगढ़। जिले में बढ़ते अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन पर लगाम लगाने के लिए उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने अवैध रूप से खनिज ढोने वाले पांच वाहनों को जब्त कर उनके मालिकों और चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 नवंबर 2025 की सुबह जिला खनन कार्यालय, रामगढ़ के खान निरीक्षक ने औचक जांच की। इस दौरान नई सराय चौक (रामगढ़-मांडू मुख्य मार्ग) के पास एक बालू लदा ट्रैक्टर (Mahindra B275 DI) पकड़ा गया, जिसके पास परिवहन चालान नहीं था। इसके अलावा अग्रेत्तर कोठार क्षेत्र में दो स्टोन चिप्स लदे ट्रैक्टर (JH02Z5916 और Powertrac 434 Plus) भी पकड़े गए, जिनमें से किसी के पास वैध कागजात नहीं मिले। तीनों ट्रैक्टरों को रामगढ़ थाना को सुपुर्द किया गया। इसके बाद दोपहर में पतरातू-रांची मुख्य मार्ग पर PTPS मेन गेट के सामने जांच के दौरान दो हाईवा वाहन (JH02BJ3491 और JH01FW9272) पकड़े गए, जिनमें क्रमशः 900 और 990 CFT स्टोन चिप्स लदा हुआ था। जांच में पाया गया कि दोनों वाहनों के पास JIMMS पोर्टल पर कोई वैध चालान जारी नहीं था। जांच टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों हाईवा को पतरातू थाना को सौंप दिया और वाहन मालिकों, चालकों तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इन पर खनन एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4 और 21, झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 एवं The Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining, Transportation & Storage) Rules, 2017 की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और जिलेभर में ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।