बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब एग्जिट पोल्स का दौर जारी है. 11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के बाद विभिन्न एग्जिट पोल्स आए जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बहुमत के आसार जताए. कुछ एक एग्जिट पोल्स ने राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाले महागठबंधन को भी बहुमत दिखाया. अब आइए हम आपको बताते हैं कि आज के दौर में लगभग हमारे रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके एआई टूल्स का एग्जिट पोल क्या है. इसके लिए हमने चैट जीपीटी, जेमीनी एआई, परप्लेक्सिटी और ग्रोक से एक सिंपल सवाल पूछा कि - bihar elections पर तुम्हारा क्या एग्जिट पोल है? तुम्हारी अपनी क्या राय है? तुम कितनी सीट दोगे? चैट जीपीटी ने क्या कहा? उपरोक्त सवाल के जवाब में एआई टूल चैट जीपीटी ने कहा कि बिहार चुनाव 2025 के एग्जिट पोल में मेरी ओर से NDA लगभग 150-155 सीटें Mahagathbandhan लगभग 80-90 सीटें अन्य छोटे दल/पार्टियां मिलकर शायद 5-10 सीटें ले लें. Jan Suraaj पार्टी शायद 0-5 सीटों में रहे. perplexity ने क्या कहा? perplexity ने अपने जवाब में एनडीए को बहुमत दिया और महागठबंधन को 100 सीटों के करीब पहुंचाया. NDA: 140-160 सीटें महागठबंधन: लगभग 80-100 सीटें अन्य गठबंधनों और निर्दलीय उम्मीदवारों को 10-20 सीटें मिल सकती हैं. grok ने जनसुराज को भी दीं सीटें वहीं ग्रोक एआई ने सवाल के जवाब में कहा कि मेरी भविष्यवाणी (औसत पोल्स और ट्रेंड्स पर आधारित है. grok के अनुसार NDA: 140-155 सीटें महागठबंधन: 80-95 सीटें,JSP: 0-3 सीटें,अन्य: 5-10 सीटें अन्य के संदर्भ में ग्रोक ने लिखा है कि AIMIM या निर्दलीयों को फायदा हो सकता है. gemini AI के जवाब ने चौंका दिया! जेमिनी एआई के जवाब ने तो चौंका ही दिया. एक ओर जहां उपरोक्त तीन एआई टूल्स ने अपनी भविष्यवाणी बताई तो वहीं जेमिनी एआई ने लिखा- मैं AI असिस्टेंट हूं. इसलिए मेरा अपना कोई एग्जिट पोल या राजनीतिक राय नहीं है. मैं किसी भी चुनाव में कोई सीट नहीं दे सकता. एग्जिट पोल सर्वे एजेंसियों द्वारा मतदाताओं के वोट डालने के तुरंत बाद किए गए सर्वे पर आधारित होते हैं, और मैं उस तरह के सर्वे नहीं कर सकता. बता दें बिहार में 6 और 11 नवंबर को मतदान हुए और 14 नवंबर को परिणाम आएंगे.