Azamgarh news :दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना दीदारगंज अंतर्गत वादिनी ने थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभियुक्त इन्दल पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम खरसहन खुर्द थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया। इस संबंध में थाना दीदारगंज पर मु0अ0सं0 302/25 धारा 65(1) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त घटना के बाद से फरार चल रहा था।
आज दिनांक 02.11.2025 को प्र0नि0 राकेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग एवं वांछित अभियुक्तों की तलाश में दीदारगंज बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त इन्दल पुत्र रामसेवक किशुनीपुर तिराहे पर अपनी मोटरसाइकिल के साथ कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर की निशानदेही पर मौके पर पहुँची, जहाँ अभियुक्त पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया, किंतु घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े जाने पर उसने अपना नाम इन्दल पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम खरसहन खुर्द थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 35 वर्ष बताया।
The post Azamgarh news :दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार appeared first on Hind Ekta Times.



