देश

‘हम न किसी को फंसाते हैं और न बचाते हैं’, दुलारचंद मर्डर केस में अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बोले चिराग पासवान


बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा से जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह की दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही होती तो बीती रात की कार्रवाई नहीं होती.उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का रुख साफ है. जैसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं, “हम न किसी को फंसाते हैं, न बचाते हैं.”

‘गिरफ्तारी न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा’- चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा कि यह गिरफ्तारी न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है और सरकार किसी अपराधी को छोड़ने वाली नहीं है. उन्होंने कहा, “जैसे ही तथ्य और सबूत सामने आते हैं, तुरंत कार्रवाई होती है. हमारी सरकार में न्याय में देरी नहीं की जाती. जो भी दोषी है, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.”

तेजस्वी यादव पर कसा तंज

तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “ऐसा अहंकार सही नहीं है.” उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ आरोप लगाने में व्यस्त हैं, जबकि सरकार न्यायिक प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ा रही है.

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर क्या बोले?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा, “जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, हमारे गठबंधन को फायदा होता है. केंद्र में प्रधानमंत्री और राज्य में मुख्यमंत्री की जोड़ी ही बिहार को विकसित राज्य बनाएगी.” उन्होंने आगे कहा कि राज्य में विकास और सुशासन को प्राथमिकता दी जा रही है और हर अपराध पर सख्त कार्रवाई सरकार की नीति का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें-

Anant Singh: लैंड क्रूजर जैसी महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं अनंत सिंह, शेयर मार्केट में भी करते हैं इन्वेस्ट; कितनी है कुल प्रॉपर्टी?

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!